समाचारताजिया दफन के बाद हुए हादसे मैं घायल लोगों के इलाज के...

ताजिया दफन के बाद हुए हादसे मैं घायल लोगों के इलाज के लिए मौके पर जिला प्रशासन जुटा-मिर्जापुर

मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम बसही में ताजिया दफन के बाद लौटते समय ताजिया को ऊपर उठाने पर 33000 kV के तार के electo मैग्नेटिक waves के प्रभाव में आने के कारण 10 लोग झुलस गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मीरजापुर में और बेहतर इलाज हेतु एडमिट करा दिया गयाहै। मौके पर DM/SP एवं CMO मौजूद है। ताजिया को गावं भेज दिया गया है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की कोई समस्या नही है।
*बिजली तार की चपेट में आने से दस ताजियादार झुलसे*
मड़िहान/मिर्जापुर
ताजिया दफन कर घर वापस लौटते समय बसही गांव के पास मंगलवार की शाम लोहे का स्टैंड बिजली तार में छूने से दस लोग झुलस गए।इलाज के लिए साथ चल रहे परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था मे सभी को मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही पंखा व् कूलर की व्यवस्था न होने से सभी मरीज गर्मी में कराह रहे थे व् परिजन हाथ में पंखा लेकर राहत पहुचाने में लगे रहे।
बसही गांव निवासी तजियादार के साथ चल रहा हुजूम लोहे का स्टैंड लेकर वापस घर लौट रहे थे।बीच रास्ते मे हाईटेंशन तार से स्टैंड संपर्क में आ गया।उस समय तार में 33हजार बोल्ट की बिजली संचालित हो रही थी।लोहे की स्टैंड में भी हाईटेंशन करंट प्रवाहित होने लगी।जिससे स्टैंड पकड़ने वाले चिपक गए।साथ चल रहे अन्य साथी जब तक कुछ समझते तब तक लोग जमीन पर गिर पड़े।साथियों ने फोन कर बिजली कटवाया।उसके बाद झुलसे लोगों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया।हाइटेंसन करंट की चपेट में आने से सलीम (22),सनवर (14), असगर( 18),निवासी घोरावल ,गुलाम( 38) अनवर( 17) गोलू (24) इरफान (24 )हैदर (30) सद्दाम (28)तौलन (30) आदि गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी होते ही गुस्साए ग्रामीणों ने मड़िहान घोरावल मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराने का प्रयास किया सुचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुराग सिंह पटेल,पुलिस अधिक्षक अवधेश कुमार,उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे,के पहुचने पर काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया मौके पर,एडिशनल एस पी, तःशीलदार, सी एम ओ व् पुलिस बल मौजूद रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं