छानबे-अकीदत के साथ ताजिया दारो ने कर्बला में दफन किया ताजिया।विकास खंड छानबे मे विजयपुर अकोढी विरोही बिहसडाकला सेमरी जासासबघौरा टिकरी नरोइया काशीसरपत्ती गोडसर नौगांव जोपा भांवा जरैला नदिनी गौरा मिश्रपुर बाबूसर्रोई चितौली गोनौरा बघेडाकला आदमपुर कुरौठी आदि स्थानों पर ताजियादारों ने ताजिया उठाकर कर्बला मे दफन किया गया ।सुरक्षा ब्यवस्था मे एस डी एम सदर सीओ लालगंज बृजेश त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जिगना मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे ।गोनौरा बिहसडाबाजार की ताजिया हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग मिल कर बनाते व उठा ते है ।
ताजिया दारो ने कर्बला में दफन किया ताजिया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5