मड़िहान
*विद्युत तार की चपेट में आकर माँ की मौत,पुत्र झुलसा*
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरौर के बगल हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से प्रवाहित हो रही करेंट की चपेट में आकर बुधवार को सुबह सात बजे महिला की मौत हो गयी,पुत्र झुलस गया।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजा व विद्यालय परिसर से तार पोल हटाने को लेकर लालगंज कलवारी मार्ग पर पथरौर गांव के सामने सड़क पर बैठ गये।सूचना पर पहुँची लालगंज पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।कुछ देर बाद बीएसए व एबीएसए ने मृतक के परिजनों को पांच पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया।विद्युत बिभाग ने पचास हजार का चेक देकर तारपोल हटवाने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है की पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरौर में स्थानीय गांव निवासी मुन्नी देवी रसोइयां के पद पर नियुक्त है।एक दिन पूर्व दीपनगर जाते समय चोटिल हो गयी थी।बदले में अपनी बहु मुस्कान पत्नी कमलेश25 वर्ष को साफ सफाई के लिए भेज दी थी।बहु के साथ किशन पुत्र कमलेश चार वर्ष भी जा रहा था।विद्यालय के पास पहुँचा ही था कि हाईटेंशन के तार पर किशन का पैर पड़ते ही चिपक गया।देखते ही माँ मुस्कान पीछे से दौड़कर बच्चे को छुड़ाया।किन्तु माँ तार में चिपक गयी और मौके पर मौत हो गयी।घायल बच्चे का इलाज एक प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा है।
*मड़िहान*
विद्युत तार की जद में मड़िहान क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालय
जमुई हिनौता पथरौर नेवढ़िया खनवरमझारी देवरीउत्तर मड़िहान कस्बा समेत कई विद्यालय खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं।खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि तार पोल हटवाने के लिए बार बार विद्युत बिभाग को पत्र लिखा जाता है।किन्तु कोई कार्यवाई नही हुई।जब की विद्युत बिभाग के एसडीओ अतुल रघुबंशी ने कहा की शिक्षा बिभाग को पत्र के माध्यम से जबाब दिया जा चूका है की बजट मिलने पर ही काम हो सकता है।
तार की चपेट में आकर माँ की मौत,पुत्र झुलसा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5