मड़िहान
तालाब में डूबने से युवक की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी संतोष कुमार यादव 25वर्ष पुत्र राजबली यादव शनिवार को दोपहर में भैंस नहवाने के लिए गांव के एक तालाब में गया था।बताते हैं कि नहवाते समय किसी तरह तालाब के अंदर पानी में डूब गया।कुछ देर तक बाहर नही निकला तो साथियों को घबराहट होने लगी।सूचना पर पहुँचे परिजन काफी खोजबीन के बाद बाहर निकालकर मड़िहान सीएचसी ले गए।किन्तु देर हो चुकी थी।देखकर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।गांव में मातम छा गया।
तालाब में डूबने से युवक की मौत-mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5