तीन ट्रकों का आपस में भिड़ंत पुलिस मौके पर- मिर्जापुर

35

*आज दिनांक 07.10.2019 समय लगभग 12.50 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत बेला मंदिर के पास 03 ट्रक आपस में एक पीछे एक टकराकर सड़क के किनारे पलट गये, एक व्यक्ति को मामूली चोंटे आयी है जिसे उपाचार हेतु अस्पताल भेजा गया मौके पर थाना प्रभारी मड़िहान यूपी 100 के साथ मय फोर्स पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है