समाचारतीन दिवसीय कुश्ती के कार्यक्रम में भारी भीड़ ,दर्शकों में भारी उत्साह

तीन दिवसीय कुश्ती के कार्यक्रम में भारी भीड़ ,दर्शकों में भारी उत्साह

श्री मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता एवं भारत केशरी व भारत कुमार /कुमारी चयन पुरुष महिला का वृहद कार्यक्रम दिनांक 11 ,12, 13 अक्टूबर 2019 तक चलने वाले कार्यक्रम का आज आगाज हो चुका ।श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान कछवा मिर्जापुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान कछवा द्वारा प्रारंभ की गई ।शरद पूर्णिमा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार पुरुष तथा महिला दोनों संवर्ग सभी 10 भार वर्ग में यह प्रतियोगिता होनी है। इसके साथ ही भारत केशरी कथा भारत कुमार कुमारी पुरुष महिला का भी चयन किया जा रहा है। आज इस वृहद कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।जिसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक आर् एन सिंह की मौजूदगी रही। श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान की सचिव/ प्रबंधक शशि सिंह ने भी देश के कोने कोने से आए, जाने-माने महिला खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ाया ।जनपद मिर्जापुर के अंदर कछवा में इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन जनपद मिर्जापुर के लिए गौरव की बात दर्शकों ने बताया भारी संख्या में क्षेत्र के लोग इन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को देखने पहुंचे थे उनकी कुश्ती उनकी कला और उनके मजबूत इरादे को देख हर शख्स स्वस्थ होने की इच्छा को दोहराया। क्षेत्र के संभ्रांत व प्रमुख समाजसेवी हरिमोहन सिंह ने कहा कि जब से इस क्षेत्र में इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तब से तमाम नवयुवकों में बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाने की भी होड़ देखी जाती है ।ऐसे कार्यक्रमों से नशा उन्मूलन में भी काफी मदद मिलता है। युवा वर्ग इस कुश्ती को देख एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से बहुत कुछ सीखते हैं ।जब प्रतियोगी विजई होता है तो उस वक्त उसका हौसला सातवें आसमान पर होता है उसकी सोच उसका बुलंदी इरादा सिर्फ क्षेत्र और देश को नाम नहीं रोशन करता बल्कि युवा पीढ़ी को भी और देश के युवाओं को भी लोहे जैसा जज्बात पैदा करने का अवसर देता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं