समाचारतीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन-MIRZAPUR

तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन-MIRZAPUR

नरायनपुर(मिर्जापुर)
मां चंद्रावती महाविद्यालय सेमरा भुड़कुडा में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । शिविर में सिटी के संकेत, प्राथमिक सहायता, गठबंधन एवं प्राकृतिक आपदा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स ने दहेज ,अंधविश्वास, भ्रष्टाचार , आशिक्षा प्राकृतिक आपदा आदि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदर्शन सिंह प्रोफेसर डी एन पीजी कॉलेज उन्नाव ने जीवन को सफल बनाने एवं अभाव में संयमित जीवन जीने का गुण बता। विशिष्ट अतिथि गौरव सिंह समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान रानीपुर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनीष सिंह तथा संचालन रामकरन यादव ने किया ।उक्त अवसर पर शिवम सिंह ने सभी रोवर्स रेंजर्स को समाज सेवा व स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी प्राचार्य डॉ अमन कुमार सिंह ने सबका स्वागत किया व आभार डॉ तेज प्रताप सिंह ने किया । कार्यक्रम का समापन ध्वज अवतरण करते हुए राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार, धनात्मक सिंह, वीणा सिंह ,हरिओम, रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं