समाचारतीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन -MIRZAPUR

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन -MIRZAPUR

अदलहाट मिर्जापुर
क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ।मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष अहरौरा राजेश चौबे ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसमें रौनक सिंह बेस्ट स्काउट व आरुषि सिंह को बेस्ट गाइड चुना गया। प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहाकि देश में आये आपदा काल में रेंजर्स की सेवाएं हमेशा ही सराहनीय रही है।विशिष्ट अतिथि डा0हरगेन्द्र कुशवाहा जिला कमिश्नर स्काउट ने स्काउट के नियम को बतलाया। कैम्फायर में सर्व शिक्षा अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के द्वारा जागरुक किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। स्काउट प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने आभार ब्यक्त किया।संचालन निशा सिंह ने किया।इस अवसर पर एसएस रमाशंकर यादव, पदीपिका श्रीवास्तव,अंशु राय आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं