आज दिनांक 06.12.2021 को समय करीब 16.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत पचोखरा खुर्द निवासी जितेन्द्र धरिकार पुत्र नरेश के तीन बच्चे सुनैना उम्र करीब 07 वर्ष, 2-हर्षित उम्र करीब 05 वर्ष, 3-रानी उम्र करीब 03 वर्ष। बड़ी पुत्री सुनैना द्वारा मूंगफली भून रही थी कि पास में रखें पुआल में आग पकड़ ली जिसको बुझाने के चक्कर में तीनों आग की चपेट में आ गये जिससे मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गयी। सूचना पर उप जिलाधिकारी मड़िहान,क्षेत्राधिकारी आपरेशन, प्र0नि0 मड़िहान, मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तीन मासूमों की जलकर दर्दनाक मौत से दहला इलाका, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5