समाचारतेज बहाव में एक ही परिवार के 6 लोग लापता-MIRZAPUR

तेज बहाव में एक ही परिवार के 6 लोग लापता-MIRZAPUR

मिर्जापुर-विंध्याचाल थाना क्षेत्र के लेहड़िया गाव में बारिस के पानी से नदी में आयी बाढ़ ने मचाई तबाही।भारी बारिश से नदी में अचानक आई बाढ़ से कई मकानो मे भरा पानी।पानी के तेज बहाव में एक ही परिवार के 6 लोग लापता ।एक महिला की लाश मिली , बाकि की तलाश जारी । नदी किनारे रहने वाले केशमनी मौर्या का पूरा परिवार नदी के बहाव में बाह गया ।केशमनी मौर्या की पत्नी का शव मिला।परिवार के 5 लोग अभी भी लापता है….पिछले चार दिनों से जनपद में हो रही लगातार बारिश से विंध्याचल के एक दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिरे।लोगो के घरों में भी घुसा पानी।सम्पर्क मार्ग तक टूट गए हैं लोगो का जीना हुवा दुशवार।लिखे जाने तक केशमनी मौर्या के परिवार के दो लोग का और पता चल पाया था जो जिन्दा बच गए थे| जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगी है |UPDATE–
छानबे अचानक आई बाढ़ से एक ही परिवार के 6 लोग बहे दो ने पेड़ पकड़ कर जान बचाई विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के लेहडिया गांव मे वर्षा से पहाडी नदी मे अचानक आयी बाढ से एक ही परिवार के 6लोग बह गये ।जिसमे एक भाई व एक बहन ने तो पेड पकड कर जान बचाई जब कि दो महिला दो बच्चे बह गये ।जिसमे से श्याम कुमारी पत्नी शेषमणि 50का शव मिल गया ।लेकिन चन्द्रवती 25वर्ष व अंकेश 2वर्ष आकांक्षा 5वर्ष का कोई पता नही है ।जब कि विजयकुमार व गुडिया उर्फ पार्वती भाई बहन पेड पकड कर जान बचाया ।बताया जाता है कि लेहडिया गांव निवासी शेषमणि मौर्या का परिवार पहाडी नदी के पास डेरा वाले मकान पर सोये थे कि अचानक 11बजे रात नदी पानी बढता देख लोग सामान लेकर दूसरे मकान पर रख रहे थे ।कि पानी अचानक काफी बढा और उसमे शेषमणि की पत्नी श्याम कुमारी 50वर्ष बेटी चन्द्रवती 25वर्ष पार्वती उर्फ गुडिया 15वर्ष बेटा बिजय कुमार 20तथा चन्द्रवती का पुत्र अंकेश 2 वर्ष तथा पुत्री आकांक्षा 5वर्ष तेज धारा मे बह गये ।विजय कुमार व गुडिया ने तो पेड पकड कर जान बचाया ।सुबह श्याम कुमारी का शव मिला ।लेकिन दो दिन पहले मैका आयी चन्द्रावती व उनके पुत्र अंकेश व पुत्री आकांक्षा का कोई पता नही चल सका है ।पुलिस एवम् प्रशासनिक अधिकारी लगे है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं