त्योहारों के मद्दे नजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न मिर्जापुर

21

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारीगण द्वारा अनन्त चतुर्दशी/गणेश उत्सव व बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी पदाधिकारीगण की बैठक कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
आज दिनांकः23.09.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में अनन्त चतुर्दशी/गणेश उत्सव व बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्रों के धर्मगुरुओं, पीस कमेटी पदाधिकारीगण सहित सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक/गोष्ठी की गयी । क्षेत्राधिकारी नगर-अंजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर-शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनार-उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज-मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा अपने-अपने सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर पूजा पाण्डालों, कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही साथ जनपद के विभिन्न थानों पर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु धर्मगुरूओं, पदाधिकारीगण व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । त्यौहारों के मद्देनज किसी प्रकार की समस्या हो तो सम्बन्धित थाना अथवा पुलिस अधिकारीगण को तत्काल सूचित करें । जनपद में आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने हेतु पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इस दौरान अवांछित तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने तथा त्यौहार में वर्चुअली या प्रत्यक्ष रूप से गड़बड़ी करने वालों पर सोशल मीडिया सेल द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा-इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स(पूर्व ट्विटर), व्हाट्सएप, कू इत्यादि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए मॉनिटरिंग/निगरानी रखी जा रही है ।