समाचारत्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाजारों में किए रूट...

त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाजारों में किए रूट मार्च

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं भारी पुलिस बल के साथ जनपद के नगर क्षेत्र में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि व होली पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया रूट मार्च—*

आज दिनांक 19.02.2020 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ जनपद में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि व होली पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत, असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हतु में क्यूआरटी, पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया । रूट मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरम्भ कर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, बसनई बाजार, धुन्धी कटरा, गुरहटी चौराहा, लालडिग्गी, के0बी0पी0 कॉलेज टेढ़ीनीम होते हुए बुढ़ेनाथ त्रिमुहानी पर समाप्त किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोगों के साथ जनसंवाद स्थापित कर जनता के व्यक्तियों के विचारों एवं सुझावों से अवगत होकर उन्हे सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की कटिबद्धता के प्रति आश्वास्त किया गया तथा नागरिक के रूप में उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिरीगण के नेतृत्व में सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सायं 17.00 बजे से 19.00 बजे तक वाहन चेकिंग एवं चुनार, विन्ध्याचल, कछवां आदि कस्बाई क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों एवं स्थानों जैसे-होटलों, ढ़ाबों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों इत्यादि पर विशेष सतर्कता व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगो से आगामी त्योहार को शान्ति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं