समाचारत्यौहार के लिए एक आवश्यक दिशा निर्देश जारी- अधिशासी अभियंता

त्यौहार के लिए एक आवश्यक दिशा निर्देश जारी- अधिशासी अभियंता

मिर्जापुर इस बार पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मिर्जापुर के अधिकारियों के द्वारा अच्छे वह सुखद होली के त्यौहार के संपन्न होने के लिए एक आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है| जिसमें तमाम उन जगहों को चिन्हित किया गया है जहां होलिका दहन के विद्युत विभाग के द्वारा फैलाए गए तारों की सुरक्षा के लिए एहतियातन आवश्यक कदम उठाया जा रहे हैं| जिसके तहत लगभग 30 ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है जहां से खतरा उत्पन्न होने की संभावना बन सकती है| इस से मुक्ति के लिए इन इन स्थानों से होलिका दहन के स्थान में परिवर्तन की अपेक्षा पुलिस विभाग को पत्र लिखकर किया गया है| जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर शहर के अंदर लगभग ६० प्रतिशत ऐसे इलाके हैं जहां खुले तार को हटाकर प्लास्टिक कोटेड मोटे तारों का जाल बिछाया गया है ,यदि ये तार आग के संपर्क में आ जाए तो भारी क्षति के साथ-साथ विद्युत वितरण में भी बुरा प्रभाव डाल सकता है|
कचहरी पेट्रोल पंप के पास , रमई पट्टी चौराहा, पक्का पोखरा , घुरहू पट्टी , जमुनिया, पुलिस अधीक्षक आवास के पास , कजरहवा पोखरा, तरकापुर ,लाल डिग्गी ,गणेशगंज ,लाल डिग्गी ठाकुर दूध की दुकान के पास, अप्सरा सिनेमा के पास, सिटी कोतवाली, बरिया घाट, नारघाट ,नॉर्मल स्कूल के पास ,काली जी मंदिर के पास, मुजफ्फर गंज, संगमुहाल, रानी बाग, कच्ची सड़क, टतहाई रोड ,शबरी, गाजी वाला गली, सबरी टेक मंदिर के पास, कृष्णा नगर ,अमानगंज चौराहा के पास, गैबी घाट, पक्का पुल ,रेेड़ा, विंध्याचल,व् भटौली आदि स्थलों से होलिका दहन हेतु इकट्ठा की गई सामग्री को दूर सुरक्षित स्थान पर हटाया जाय जिससे की संभावित विधुत दुर्घटना को रोका जा सके |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं