त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न हो -जिलाधिकारी

29

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिकारियो को ट्रेनिंग मे दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश
मीरजापुर, 18 मार्च, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि अधिसूचना जारी होने के उपरान्त अधिकारी द्वारा सदस्य एवं प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के स्थानो/पदो पर निर्वाचन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो का आरक्षण सहित पूर्ण विवरण देते हुये निर्वाचन की सूचना जारी की जायेगी। निर्वाचन की सूचना जारी होने के उपरान्त नामाकंन पत्र बिक्री से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ कर, तथा मतगणना समाप्ति तक चलता रहेगा।

उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, द्वारा जारी आदेश/निर्देश के क्रम में निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संचालित कराने का सम्पूर्ण दायित्व रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिये आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशो के अनुरूप रिटर्निंग आफिसर की हस्तपुस्तिका का भली-भाति अध्ययन कर लें। सदस्य एवं प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन हेतु नामाकंन पत्रो का दाखिला, नामांकन पत्रो की जाॅच, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर एवं सदस्य जिला पंचायत हेतु उक्त कार्य जनपद मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) मीरजापुर के न्यायालय मे निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। सभी पदो की मतगणना का कार्य विकास खण्ड कार्यालय पर होगा। विकास खण्ड स्तर पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारी, सदस्य जिला पंचायत के मतगणना हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप मे कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण देते हुये कहा कि चुनाव प्रक्रिया मे लगे सभी रिटर्निंग आफिसर अपने विभाग की दीवाल घड़ी को आई0एस0टी0 मानक समय से मिला ले ताकि समय अन्तराल का विवाद न हो। नामांकन के अन्तिम समय सीमा से 05 मिनट पूर्व रिटर्निंग आफिसर उद्घोषणा कर दे कि जो भी प्रत्याशी नामांकन हेतु बाहर खड़े हो वे अन्दर आ जाये। नामाकंन पत्र मे कोई भी कालम खाली नही होना चाहिये सभी कालम पूर्णरूप से भरे हो। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन फार्म राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन /बिन्दु के आधार पर स्पष्ट रूप से कारण बताते हुये ही निरस्त करना है। सभी प्राप्त नामाकंन पत्रो को बाक्स मे सुरक्षित रखकर ताला बन्द कर एक चाभी अपने पास रखे। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अपने विवेक एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से ससमय सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेें। बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डा0 नीतू सिंह सिसौदिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।