समाचारअहरौरा क्षेत्र में एक कंटेनर से 28 राशि गोवंश बरामद-MIRZAPUR

अहरौरा क्षेत्र में एक कंटेनर से 28 राशि गोवंश बरामद-MIRZAPUR

अहरौरा थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे से 28 बैलो से भरे कंटेनर को अहरौरा नगर चौकी इंचार्ज बागीश विक्रम सिंह व उनकी टीम ने धर दबोचा। कल दिनांक 06-02-2018 की रात्रि में चौकी इंचार्ज अहरौरा नगर गश्त में मामूर थे तभी एक कैंटर सोनभद्र की तरफ से आ रहा था जो कि चकिया के रास्ते बिहार को जा रही थी।जब चौकी इंचार्ज को कुछ चीजें संदिग्ध लगी उन्होंने गाड़ी रूकवाकर कागजात मांगे तो गाड़ी के अंदर से बैलो का हरकत और मूत्र प्रवाह होने लगा।चौकी इंचार्ज को समझते देर नही लगा। जब कंटेनर को खुलवाया गया तो उसमें 28 बैलो को क्रूरतापूर्वक भरा गया था। पकड़े गये कंटेनर RJ 05 GA 2726 व अभियुक्त हंसराज पुत्र जिगर मिसही निवासी छीना रेलवा थाना कुम्हन कला गुरदासपुर पंजाब व निर्मल जीत सिंह पुत्र करम सिंह निवासी रायपुर कला थाना जड़याना जिला अमृतसर इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-27/18 अन्तर्गत धारा 3/5अ/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं