VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 03.10.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी की उसकी पुत्री उम्र करीब -14 वर्ष को नामजद अभियुक्त पर शंका व्यक्त करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग की विवेचना में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी थी वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त सुभांशू उर्फ पिंटू पुत्र रामबिलाश बिन्द निवासी हिनौता थाना अहरौरा मीरजापुर को उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मयहमराह का0 प्रमोद तिवारी द्वारा ग्राम चुनार चौराहा के पास से आज दिनांक 09.10.2020 को समय लगभग 06.50 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
होम समाचार