थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

181



अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.11.2021 को थाना अहरौरा पर वादी सोनु केशरी पुत्र प्रेम केशरी निवासी ग्राम लालगोला थाना अहरौरा मीरजापुर द्वारा वादी के घर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना हुआ था । जिसके तहत आज दिनांक 29.11.2021 को थाना अहरौरा पुलिस के उ0नि0 श्री वीरेन्द्र राय मय हमराह हे0का0 भीम सिंह व हे0का0 राजेश राय द्वारा गश्त के दौरान मुखबीर के सूचना पर 03 अभियुक्त 1. अलताफ खाँ पुत्र नन्हकु उर्फ सलिम नि0 बाराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर, 2. समीर पुत्र मुन्ना खाँ नि0 चितविश्रामपुर थाना अहरौरा 3. राजू उर्फ रियाज पुत्र आजाद नि0 चितविश्रामपुर थाना अहरौरा को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । दौराने पुछताछ चोरी का सामान ग्राम लालगोला निवासी सोनु केशरी का है । सोनु केशरी के तहरी पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल/ मां0 न्यायालय भेजा ।

2- थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.11.2021 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा मय हमराह हे0का0 मनीष कुमार व हे0कां0 दिग्विजय सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी रमा पटेल पुत्र मगंरू पटेल निवासी भभूआर थाना अहरौरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।
थाना पड़री-01
थाना चिल्ह – 03
थाना को0कटरा -01
थाना लालगंज- 01
थाना अदलहाट- 02