वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक-11.02.2021
*थाना कछवां पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 10.02.2021 को ग्राम बजहा निवासी रिंकू पुत्र पन्धारी द्वारा दुकान में रखी सामान के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं बरामदगी के सम्बन्ध में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11.02.2021 को उ0नि0 रामदुलार यादव चौकी प्रभारी भैसा थाना कछवां मय हमराह हे0का0 दिनेश यादव, हे0का0 झम्मनलाल वर्मा द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 1-विकास ,2-निलेश निवासीगण रामापुर थाना कछवां मीरजापुर को कनक सराय मोड़ से समय 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर दुकान से चोरी की सामान को अभियुक्त निलेश के घर से बरामद कर, अभियुक्तगण को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।