समाचारथाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी...

थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—*


*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 07.10.2021 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी मंगला प्रसाद पुत्र भगौती प्रसाद द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी के पुत्र कृपाशंकर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19.10.2021 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह का0 मनोज यादव, हे0का0 दीपनारायण द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वीरशाहपुर बैंक के पास से अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र नान्हक निवासी किरतारतारा थाना को0देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.10.2021 को उ0नि0 हीरालाल यादव मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी गणेश यादव पुत्र लालबिहारी यादव निवासी मदनपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.10.2021 को उ0नि0 वीर बहादुर मय हमराह हे0का0 कृष्णानन्द श्रीवास्तव गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी सागर बिन्द पुत्र लालता बिन्द निवासी सरावां थाना कछवां मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 37 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-06
थाना को0देहात-05
थाना कछवां-02
थाना पड़री-05
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-09
थाना चुनार-01
थाना मड़िहान-08

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं