चुनार पुलिस ने 04 हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार*
दिनांक-20-06-18 को ग्राम नौगरहा में वादी मुकदमा मन्नु पाल पुत्र बाबूनन्दन पाल निवासी प्रतापपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ने लिखित तहरीर दिया था कि मेरे पुत्र मनीष पाल उम्र 25 वर्ष को विपक्षी 1-प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र सभापति, 2-सभापति पुत्र अज्ञात व उनके परिजनों द्वारा मार कर चोट पहुंचा दिया गया था जिसकी अस्पताल ले जाने पर मृत्यु हो गयी थी। जिसके आधार पर मु0अ0सं0-236/18 धारा 304 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। तमामी संकलित साक्ष्य से अभि0गण निशान्त, शशांक, सुशान्त व अशान्त पुत्रगण सभापति नि0गण नौगरहा थाना चुनार मीरजापुर का नाम प्रकाश में आया है तथा तमामी साक्ष्य संकलन से धारा 147 भा0द0वि0 व सबूत मिटाने पर धारा 201 भा0द0वि0 की वृद्धि उक्त मुकदमें में की गयी है।
आज दिनांक 24-06-18 को समय 12.05 बजे शिवशंकरी धाम अंकुर ढाबा के सामने से अभि0गण 1-प्रशान्त कुमार सिंह, 2-अशान्त कुमार सिंह, 3-निशान्त कुमार सिंह, 4-शशांक कुमार सिंह पुत्रगण सभापति सिंह नि0गण नौगरहा थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल अभि0गण के घर के पीछे बागीचे में दिवाल से सटे पत्ती से ढके हुए तीन अदद बास की लाठी लम्बाई क्रमशः लगभग 4 फीट 10 इंच, 4 फीट, 3 फीट 7 इंच व एक अदद पिलास व नुकिला पेचकस (सुम्मी) बरामद हुआ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. प्रशान्त कुमार सिंह
2. अशान्त कुमार सिंह
3. निशान्त कुमार सिंह
4-शंशाक कुमार सिंह पुत्रगण सभापति सिह नि0गण नौगरहा थाना चुनार मीरजापुर।
*बरामदगी:-*
03 अदद बास की लाठी व एक अदद पिलास व सुम्मी आलाकत्ल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-SHO कमलेश पाल थाना चुनार मीरजापुर
2-SI राजेशजी चौबे चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार
3-HC देवानन्द चौकी कजरहट थाना चुनार
4-कां0 अभिमन्यु यादव थाना चुनार
5-कां0 लोकनाथ यादव थाना चुनार