समाचारथाना पड़री पुलिस द्वारा भटके बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को...

थाना पड़री पुलिस द्वारा भटके बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द —


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 24.09.2021
*थाना पड़री पुलिस द्वारा भटके बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द —*
आज दिनांक 24.09.2021 को शांति देवी पत्नी बाबूलाल बिन्द निवासी भिलगो थाना पडरी जनपद मीरजापुर द्वारा थाना पड़री पर सूचना दी गई कि उनका पुत्र अंश कुमार उम्र करीब-05 वर्ष घर से स्कूल पढ़ने के लिए गया था, जो कहीं भटक गया है, तलाश की गई परंतु नहीं मिला । उक्त सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा अंश उपरोक्त की खोजबिन/तलाश शुरू की गई । बालक अंश को भरपुरा बाजार से स्थानीय लोगो के सहयोग से सकुशल बरामद कर माता-पिता को बुलाकर सकुशल सुपुर्दगी में दिया गया । लापता बालक को सुकशल पाकर बालक के माता-पिता व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं