समाचारथाना पड़री पुलिस द्वारा हत्या कर लूट करने में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पड़री पुलिस द्वारा हत्या कर लूट करने में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार


*जनपद-मीरजापुर-*
*दिनांक 24.05.2021*
*थाना पड़री पुलिस द्वारा हत्या कर लूट करने में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा हत्या कर लूट करने में वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 15/16.02.2021 की रात्रि थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम अघवार में गंगादेई पत्नी स्व0 मिश्रीलाल उम्र लगभग-65 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी थी, इस संबंध में थाना पड़री पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था, अभियोग की विवेचना के दौरान लूट की धारा की बढ़ोतरी की गयी विवेचना से संदीप उर्फ जग्गा पुत्र पप्पू निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर का नाम प्रकाश में आया। उक्त वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 24.05.2021 को जरिये मुखबीर से प्राप्त सूचना पर प्रभाऱी निरीक्षक वेकेटेश तिवारी थाना पड़री मयहमराह द्वारा वाछिंत अभियुक्त संदीप उर्फ जग्गा पुत्र पप्पू निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर को झिगुरा रेलेवे क्रासिंग के पास से समय 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशान देही पर मृतका(गंगादेई) का लूटी गयी चादी की करधनी बरामद की गयी।
*नामपता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अभियुक्त संदीप निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
झिगुरा रेलेवे क्रासिंग के पास से, दिनांक 24.05.2021 , समय 07.05 बजे
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्र0नि0 वेकेटेश तिवारी थाना पड़री मीरजापुर।
2-व0उ0नि0 बीर बहादुर सिंह थाना पड़री मीरजापुर।
3-का0 रामसिंह यादव थाना पड़री मीरजापुर।
4-का0 संजय सिंह थाना पड़री मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं