समाचारथाना प्रभारी को विश्वास कार्ड बाटने हेतु आदेशित किया--मिर्जापुर पुलिस

थाना प्रभारी को विश्वास कार्ड बाटने हेतु आदेशित किया–मिर्जापुर पुलिस

– देहात क्षेत्रो के वल्नरेबल गांवो के मतदान केन्द्रों का एसपी/डीएम द्वारा भ्रमण
आज दिनांक 08.01.2017 को जिलाधिकारी मिर्जापुर कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के देहात क्षेत्रो में लालगंज/हलिया थानाक्षेत्र के वल्नरेबल गांवो के पांच मतदान केंद्र *वामी, रेही, बेलन बरौधा, ड्रमडगंज ,भैसोड बलाय* का मय फोर्स भ्रमण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था व केंद्रों की स्थिति के बारे में वहाँ के आम जनमानस/सभ्रांत व्यक्तियों से चर्चा की गई ।पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव सम्बन्धी समस्यावो को सुना गया व जनता को अवगत कराया की चुनाव में किसी प्रकार दबाव, धमकी, प्रलोभन मिले,कही अवैध शराब बन रही हो, कही जुआ* हो रहा हो तो निर्भिक होकर पुलिस प्रसाशन को अवगत कराये या *SMS* के माध्यम से हमें सूचित करे आप का नाम गोपनीय रखते हुए शत प्रतिशत कार्यवाही की जायेगी । लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा जिन मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रतिशत कम थी वहां पर लोगो से आग्रह किया कि अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें और निर्भिक व निडर होकर मतदान करे चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो *चुनाव हेल्प लाइन, 100 नंबर, या मेरे CUG* पर भी सूचना दे सकते हैं पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को यह विश्वास दिलाया कि आप का नाम गोपनीय रखते हुए सूचना पर त्वरित कार्यवाही अवश्य की जायेगी और आमजनमानस के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले अपराधी किस्म के लोगो को यह सन्देश दिया कि यदि किसी भी माध्यम से हमें सूचना मिली तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी कदापि नहीं बख्शा जायेगा इसलिये इस प्रकार के लोग सुधर जाये। थाना हलिया चूंकि हमारे जनपद का सबसे दूर व बार्डर का थाना है इसलिये वहाँ के लोगो को विशेष महत्व देते हुए सुरक्षा व चौकसी बढ़ाने के लिये थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया व सभी थाना प्रभारी को विश्वास कार्ड* बाटने हेतु आदेशित किया, जिसमें जनपद के पुलिस प्रशासन अधिकारियो के मोबाईल नंबर लिखे हो,जिससे कि किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर आम लोगों द्वारा सूचना दी जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं