पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक राम किशोर व उप-निरीक्षक रामजी यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान जरिए मुखबिर एक व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में अवैध देशी शराब बेचे जाने की प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर हिनौता तालाब चुनार रोड राजगढ़ के पास से अभियुक्त राकेश पाल पुत्र नन्दू पाल निवासी चन्दनपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखी कुल 24 शीशी अवैध देशी शराब/200ml (ब्लू लाइम) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-116/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
राकेश पाल पुत्र नन्दू पाल निवासी चन्दनपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
24 शीशी अवैध देशी शराब/200ml (ब्लू लाइम).
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-116/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक राम किशोर, थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक रामजी यादव, थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम ।
थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 24 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5