*1-थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत नचनियाबीर में हुई घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को भेजा गया जेल —*
दिनांकः 03.09.2022 को थाना विन्ध्यचाल क्षेत्रान्तर्गत नचनियाबीर में दो पक्षों के मध्य वाद विवाद के दौरान चली गोली के सम्बन्ध में सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर उभय पक्षो से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । जिसमें 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद किया जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल विनीत कुमार राय मय टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आयें/नामजद अभियुक्त राघव उर्फ रामू वर्मा पुत्र चकेचक वर्मा निवासी चिकान टोला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा पूर्व में गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन अभियुक्त राजेश उर्फ कल्लू पुत्र बुद्धिराम निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 05.09.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादिनी की) की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-193/2022 धारा 376 भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट बनाम गुड्डू बिन्द पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 काशी सिंह मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से नामजद अभियुक्त गुड्डू बिन्द पुत्र लालजी बिन्द निवासी धनीपट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 08.09.2022 को उ0नि0 परमात्मानन्द यादव मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी करन कुमार पुत्र अमर बहादुर निवासी चेकसारी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपित गिरफ्तार—*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.09.2022 को वादी मिन्ना कोल निवासी गोड़र थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बावत की पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-260/2022 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम रामसजीवन आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरी0 लालगंज को निर्देश दिये गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.09.2022 को उ0नि0 शिवजी सिंह यादव मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त 1-रामसजीवन (पति) व 2-रामदेव(ज्येष्ठ)पुत्रगण गुलाब कोल निवासी कोठी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना लालगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने व धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार—*
दिनांक 14.05.2022 को थाना लालगंज निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध स्वयं(वादिनी) के घर में घुसकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-110/2022 धारा 452,420,376,506,406 भादवि बनाम सिकन्दर पासवान पंजीकृत कराया गया, जिसमें थाना लालगंज पुलिस द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.09.2022 को उ0नि0 संजय कुमार मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त सिकन्दर पासवान पुत्र रामअवतार निवासी सिंहयाही थाना पुपरी जनपद सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपित बालअपचारी गिरफ्तार—*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 07.09.2022 को वादी अकबाल पुत्र इद्दू निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत वादी के पुत्र पर कॉलेज से निकलते समय स्कूली छात्र द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर चाकू से जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-89/2022 धारा 307 भादवि बनाम नामजद(बालअपचारी) पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी जमालपुर को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.09.2022 को उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा थाना जमालपुर क्षेत्र से नामजद अभियुक्त बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड/मा0न्यायालय भेजा गया ।
*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-04
थाना कछवां-05
थाना पड़री-01
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-02