*—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः28.12.2022 को थानाध्यक्ष सन्तनगर-कमल टावरी मय पुलिस बल देखभाल क्षेत्र व गश्त/वाहन चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान अभियुक्त रितेश कुमार पुत्र कैलाश निवासी बनदेइया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को एक अदद चोरी की मो0सा0 अपाचे आरटीआर-160 अंकित वाहन संख्याःUP63AR5522 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जांच में ज्ञात हुआ कि वाहन का वास्तविक नम्बर UP 65 DU 7658 हैं तथा चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना कपसेठी जनपद वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-28/2022 धारा 411,414,420 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्त रितेश उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह करीब एक वर्ष पूर्व जनपद वाराणसी से उक्त अपाचे मोटरसाइकिल को चोरी किया था तथा पकड़े जाने के डर से उसका नम्बर प्लेट तोड़कर फेंक दिया और एक फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चल रहा था ।
थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5