थाना समाधान दिवस के मौके पर लालगंज थाने पर पहुंचे एसएसपी एवं डीएम मिर्जापुर

82

*जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं —*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

आज दिनांकः 12.07.2025 को शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर व “प्रियंका निरंजन” जिलाधिकारी जनपद मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज पर आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में नायब तहसीलदार द्वारा थाना को0शहर पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना को0कटरा पर, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना विन्ध्याचल, नायब तहसीलदार द्वारा थाना को0देहात पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व उप जिलाधिकारी द्वारा थाना चिल्ह पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना पड़री, हलिया, अहरौरा, राजगढ़ पर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना चुनार पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना अदलहाट पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा थाना मड़िहान पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया ।
*थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना लालगंज पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना हलिया पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।