VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने आज कोतवाली शहर में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये हुये लोगों की समस्याओं को सुना तथात्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित राजस्व कर्मी व पुलिस अधकारी को दिया गया। इस अवसर पर शेषमणि गुप्ता पुत्र राम लखन निवासी मोर्चाघर ने स्टे की जमीन पर विपक्षी के द्वारा जबरदस्ती निर्माण कराये की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित राजस्व निरीक्षक व पुलिस टीम को गठित कर तत्काल आज मौके पर जाकर परीक्षण कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अनगढ निवासी श्रवण कुमार ने उनकी जमीन का हिस्सा विपक्षीगण के द्वारा जबरी हडपने व बेचने का प्रयास करने की शिकायत पर भी जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त् टीम आज ही भेज कर परीक्षण कराकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर दोनो अधिकारियों के द्वारा पिछले समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्ाििति पर उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शहर कोतवाली के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
होम समाचार