9453821310-अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष पटेल ने मिर्जापुर में चल रहे दंगल कार्यक्रम के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की ।हजारों की संख्या में दंगल प्रेमियों के बीच आशीष पटेल ने जब अखाड़े में खड़े होकर सबका साथ सबका विकास किनारे को चरितार्थ करते हुए बताया कि अनुप्रिया पटेल का प्रयास है कि जनपद मिर्जापुर के चौमुखी विकास के लिए आवश्यक है सभी जाति धर्म के महापुरुषों के सम्मान में उनके आदर्शों का अनुसरण किया जाए ।उसी क्रम में अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर की सांसद एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने भारुहना ग्राम में एक व्यायामशाला का निर्माण कराने जा रही हैं जिसका खर्च सांसद निधि से किया जाएगा। इसकी घोषणा स्वयं उनके पति व अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया साथ ही साथ कहां की सभी जातियों के महापुरुषों के नाम से विवाह घर बनवाया जाएगा ।जिसमें 25 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है ।बताया गया कि बिंद बिरादरी के महापुरुषों के नाम पर बेदौली में जगह का चयन कर लिया गया है ।कोल समाज को ध्यान में रखते हुए इस समाज के महापुरुषों के नाम से भी विवाह घर हलिया क्षेत्र में बनाया जाएगा। अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के सांसद के निर्देशानुसार सोनकर समाज के महापुरुषों के नाम से भी विवाह घर बनवाया जाएगा जिसके लिए जगह का चयन की प्रक्रिया जारी है ।इस विवाह घर का उपयोग गरीब लोगों के विवाह के लिए निशुल्क विवाह घर उपलब्ध कराया जाएगा ।घोषणा के बाद हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने ताली बजाकर अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के पक्ष में नारे लगाते दिखाई दिए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल के अलावा बहुजन समाज पार्टी के नेता परवेज खान ,नितिन विश्वकर्मा ,राम कुमार विश्वकर्मा के अलावा कई भारतीय जनता पार्टी के व अपना दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी दंगल कार्यक्रम में मौजूद रहे।
होम राजनीति