मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा गांव में फैला डायरिया
दो साल की बच्ची व वृद्व महिला सहित दो की मौत
आधा दर्जन सीएचसी राजगढ़ में भर्ती ।
।*डायरिया से दो की मौत दर्जनों बीमार, स्वास्थ्य टीम पहुंचकर किया दवा वितरण*
राजगढ़, मिर्जापुरl. मड़िहान थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत ददरा गांव में नल के प्रदूषित पानी पीने से अनुसूचित बस्ती में दर्जनों की संख्या में डायरिया के चपेट में आ जाने से लोग बीमार हो गएl जिसमें पारुल 3 वर्ष की व उसके पिता की दादी भगेसरा देवी 70 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गईl जबकि बेटी के पिता अजय कुमार 26 वर्ष जिला अस्पताल में डायरिया से ग्रसित होकर जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैंl
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ददरा गांव के अनुसूचित बस्ती से अजय कुमार 26 वर्ष पुत्र पप्पू डायरिया से संक्रमित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में इलाज हेतु गएl जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दियाl ठीक इसी के अगले दिन पारुल 3 वर्ष पुत्री अजय कुमार तथा भगेसरा देवी 70 वर्ष पत्नी स्व परशुराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से दवा लेकर घर चली आई थी कि कुछ देर बाद अचानक तबीयत और गंभीर हुआ कि पुन: हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में मौत हो गई! जिससे आसपास के घरों में हड़कंप मच गया! इसी बीच डायरिया का प्रकोप तेजी से पांव पसारते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें सुखवंती 35 वर्ष पत्नी कैलाश, लवकुश 20 वर्ष पुत्र जयसिंह, हीरावती 35 वर्ष पत्नी शिव लोचन, संगीता 32 वर्ष पत्नी सुरेंद्र, चंद्रावती 65 वर्ष पत्नी जानकी, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गयाl जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ डीके सिंह ने मरीजों की हालत खतरे के बाहर बताया! लगातार डायरिया ग्रसित मरीजों की संख्या एक ही गांव के, एक ही बस्ती की संख्या भारी देखते हुए स्वास्थ्य महकमा तत्काल हरकत में आ गया और चिकित्सा प्रभारी डॉ डीके सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यिय स्वास्थ्य टीम डायरिया ग्रसित बस्ती में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा दर्जनों लोगों को क्लोरीन की गोली तथा डायरिया से संबंधित दवा वितरण किया! उक्त बस्ती के लोग गंदे एवं प्रदूषित जल पीने के लिए मजबूर हैं! जल पीने की और कोई व्यवस्था ना होने के कारण और परिवार बीमारी के चपेट में आ सकते हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीण भी भयभीत हैं!
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश कुमार यादव, डॉ संतलाल चीफ फार्मासिस्ट पन्नालाल, पंकज दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता, पंकज दुबे, अरविंद सिंह, आशा संगिनी हेमलता, आशा सुशीला सिंह, एडीओ पंचायत पंकज कुमार वर्मा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल प्रकाश सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!