समाचारअधीकारी पर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है-MIRZAPUR

अधीकारी पर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है-MIRZAPUR

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेसगढ़ के कोठीलवा क्षेत्र के रहने वाले रामानंद ने चुनार थाना में खनिज विभाग के एक अधिकारी (सर्वेयर) के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम करने की अपील की है | जिसके तहत इलाके में पीड़ित के द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी के ऊपर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है |पीड़ित रामानंद सोनकर के मुताबिक वह रास्ते में अपने भाइयों के साथ खड़ा था की उधर से खनिज विभाग की अधिकारी की गाड़ी वह उसमें पुलिसकर्मी मौजूद थे उतरते ही मान खनिज विभाग के सर्वेयर के द्वारा उसको मारा पीटा गया सार्वजनिक रूप से उसके परिवार के निकट उसके इलाके में उसके इस तरीके की बेइज्जती से रामानंद सोनकर विचलित,मर्माहत व भावुक अवस्था में दिखाई दे रहा है |उसकी मांग है कि पूरे जीवन में उसके ऊपर किसी ने हाथ नहीं छोड़ा था उसके साथ ऐसी दरिंदगी दादागिरी और बेज्जती करने का हक और अधिकार उक्त अधिकारी को नहीं था किस जुर्म में किस कानून के तहत उन्होंने हम को मारा हम को बदनाम किया इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारी वह कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जय ताकि पीड़ित के साथ न्याय हो सके | इस संदर्भ में जब अधिकारी से बात किया गया तो अधिकारी का कहना था की गाड़ी पकड़ने के बाद प्रायः ऐसी घटना होती है कि लोग घेरेबंदी करना शुरू कर देते हैं, और हमारे समझ में आया कि लोग हम को घेरने के इरादे से वहा घेरा बंदी की है | हमारा कोई इरादा किसी को छती पहुंचाना नहीं था |अधिकारी ने बताया कि घटना के समय उनके क्षेत्र से एक ट्रक गिट्टी जब्त किया गया पूरे जनपद से उस वक्त के 4 गाड़ियों का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं