समाचारदबंगो के चलते सड़क निर्माण रुका -MIRZAPUR

दबंगो के चलते सड़क निर्माण रुका -MIRZAPUR

युवा सेवा समिति के सचिव आशीष यादव ने कहा की वार्ड नंबर २२ मोहल्ला नागरपुर,चुनार में सविता मेमोरियल के पास से बिठल यादव के मकान तक का कार्य नहीं हो पाने से दबंगो का हसला बुलंद देखा जा रहा है |मिर्जापुर चुनार विधानसभा क्षेत्र में आज भी दबंगों का इतना बोलबाला है कि ग्रामसभा की सड़क पर सड़क बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात भी कुछ दबंगों के द्वारा ठेकेदार व क्षेत्र वासियों को इतना डरा-धमका दिया गया है कि क्षेत्र में सड़क बनाने का काम रुक गया है| स्थानीय लोगों को आवागमन में जहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही दबंगों का हौसला बुलंद देखा जा रहा है| इसके लिए युवा सेवा समिति नागरपुर चुनार के लोगों ने बीड़ा उठाया है और पुलिस और जिला प्रशासन से समन्वय करते हुए मांग किया है की सड़क निर्माण चालू कराया जाए, जिससे क्षेत्र के विकास में अवरोध उत्पन्न ना होने पावे |समिति के लोगों का आरोप है कि दबंग ने न सिर्फ सड़क निर्माण के कार्य को रोका बल्कि चिन्हित किए गए मार्ग को जबरजस्ती जोत दिया गया और अपने खेत में मिलाने का साजिश किया गया |जानकारी के मुताबिक इस सड़क पर नगर पालिका के द्वारा बजट भी आवंटित कर दिया जा चूका है | सड़क निर्माण में उपयोग की जाने वाली तमाम सामग्री की उपलब्धता होने के बावजूद भी दबंगों की दबंगई इतना जबरदस्त है कि लोग एक दूसरे से यह पूछ रहे हैं कि क्या सरकार इस्थानीय दबंगो के आगे सड़क बनवाने में फेल है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं