9453821310- मिर्जापुर महेश पुत्र बाबूलाल निवासी अमोई थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर के जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर दर-दर भटकता यह विकलांग हर किसी से न्याय की आस लगाता दिखाई दे रहा है ।कप्तान व जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि प्रार्थी लगभग 40 वर्ष से अपने पिता के समय से ही आराजी संख्या 1672 में मकान बनाकर रह रहा है। उसके बाद उसका मकान तोड़ दिया गया ।अपने साथ न्याय की मांग की आस में प्रेस से बात करते हुए बताया कि बड़े धनाढ्य लोगों के इशारे पर पुलिस ने हम को बिना अपराध किए जेल भेज दिया। उसके बाद मकान तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। कहा की जिलाधिकारी से उम्मीद है कि मुझ जैसे गरीब के साथ न्याय किया जाए।
होम समाचार