समाचारदलित की शिकायत पर जांच करने पहुंची आई जी की टीम-सोनभद्र

दलित की शिकायत पर जांच करने पहुंची आई जी की टीम-सोनभद्र

बीजपुर(सोनभद्र)पुलिस महानिरीक्षक/ए.डी़.जी मिर्जापुर के आदेश पर आयी जाँच टीम ने रविवार को बीजपुर बाज़ार में सड़क पटरी के उत्तर साइड में विवादित भूमि की जाँच में दोनो पक्षों का बयान दर्ज किया गया।जाँच के दौरान जाँच स्थल पर भीड़ का मजमा लग गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार निवासी गणेश भारती ने पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर से शिकायत किया था की बीजपुर बाजार की सड़क पटरी पर एक भूमि पे वह विगत 30 साल से घर बना के रखा था।आरोप है कि कुछ साल पहले उसकी जमीन पे कब्जा करने के लिए बीजपुर के ही 5 लोगो ने षड्यंत्र रच कर शिकायत कर्ता को उसी की बीबी की हत्या में फंसा कर जेल भेजवा दिया था।शिकायत कर्ता का आरोप है कि उसके जेल जाने के बाद उक्त पक्षो के लोगो ने घर मे रह रहे पुत्र पुत्रियों को भगा कर घर और जमीन पे कब्जा कर लिया।मिर्जापुर से जाँच के लिए आयी पुलिस टीम ने रविवार को शिकायत कर्ता गणेश भारती सहित उसके द्वारा नामज़द और अन्य लोगो से लिखित बयान लिया गया।जाँच में अगल बगल रह रहे लोगो का भी बयान दर्ज किया गया।गणेश भारती ने बताया कि इन पांच लोगों की वजह से मेरा पूरा परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हैजाँच करने आयी टीम ने बताया कि जाँच रिपोर्ट आई.जी मिर्ज़ापुर को सौंपी जाएगी।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,बी.जे.पी नेता अरविंद सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि,लक्ष्मी कसेरा,शिवधारी गुप्ता सहित बीजपुर थाना के उपनिरीक्षक संजय राय उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं