बिहसड़ा कला के प्रधान पप्पू जायसवाल ने दशहरा मनाने का नायाब तरीका अख़्तियार करने का निर्णय लिया है । प्रधान के मुताबिक क्षेत्र में ऐसे लोगो को सम्मानित किया जाएगा जिनका अपने अपने कार्यक्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन और परिणाम रहा ।ऐसे कार्यक्रम के सोच के बारे में बलराम जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने कहा कि इससे क्षेत्र के चौमुखी विकास व कार्य करने की शैली की गुणवत्ता में निखार आएगा और हर क्षेत्र के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग भी अपने कार्य से ज्यादा प्रेम करने लगेंगे ।जिसके परिणामस्वरूप चारों तरफ उत्साह का प्रवाह होगा और हमारे क्षेत्र के लोग अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा खुशहाल होंगे ।यंहा यह बताना भी सार्थक होगा कि समाज सेवी पप्पू जायसवाल के द्वारा वर्ष में कई ऐसे सामूहिक व सामाजिक कार्य किये जाते रहे है ।जिससे समाज मे समभाव की स्थिति बनी रहे ।विगत रक्षा बंधन पर गांव की गरीब महिलाओं से राखी बंधवाकर मिसाल कायम करने वाले पप्पू जायसवाल ने बताया कि हम क्षेत्र के विकास के लिए ही कटिबद्ध नही है ।बल्कि सामाजिक समरसता व भाईचारा का माहौल प्रदान हो इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे ।
दशहरा मनाने का नायाब तरीका अख़्तियार करने का निर्णय- प्रधान पप्पू जायसवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5