मिर्जापुर में भारतीय जन नायक पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपने दस्यु सुंदरी होने के बारे में बताया कहा कि चूंकि 11 साल में ही उनकी शादी कर दी गई थी ससुराल वालों ने उनके साथ छल करते हुए उनको ₹60000 में बदमाशों के हाथों बेच दिया जाने के बाद उनकी जिंदगी यू टर्न ले ली। एक सामान्य परिवार में जन्मी पली बढ़ी सीमा यादव ने कहा कि उनको दस्यु सुंदरी का दर्जा घर परिवार से नहीं बल्कि सामाजिक व्यवस्था के चलते मिल गया है । मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपने को घोषित करते हुए महिलाओं के हित के लिए साथ ही साथ पत्रकारों को भी सुरक्षा व्यवस्था आदि अन्य सुविधाओं की वकालत करती देखी गई ।कहा कि जिस तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजते हैं उसी तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए भी प्रतिनिधि चुनकर भेजने का मौका दिया जाना चाहिए। पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने कहा कि जंगल पहाड़ों में गरीबी भुखमरी का कारण राजनेता है अगर पत्थर और लकड़ियों की आय की 25% धनराशि इन क्षेत्रों में खर्च कर दिया जाए तो क्षेत्र खुशहाल हो जाएगा। मैं अगर चुनाव जीतती हूं तो इस कार्य के लिए सदन में कानून बनाऊंगी और अब नेताओं की नहीं वोटरों का राज होगा। पत्रकार वार्ता 16 ,1, 2019 दिन बुधवार को रखा गया था, जिसमे भारतीय जन नायक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप सिंह एवं राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव भी मौजूद रहे।
दस्यु सुंदरी होने के बारे में बताया- सीमा यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5