MIRZAPUR- छानबे जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ खैरा मार्ग पर गुरुवार को 11बजे दिन बालू लदीदस चक्का ट्रक खैरा नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर चाय पान की गोमटी पर पलट गई ।ट्रक को पलटता देख खडे ग्राहक व दुकानदार भाग निकले वर्ना कई जान जा सकता था ।घटना मे चालक मल्लू यादव को चोट आई है जिसे इलाज हेतु निजी चिकित्सालय मे ले जाया गया है ।बताया जाता है कि खैरा खदान से बालू लेकर दस चक्का ट्रक चालक मल्लू यादव आ रहा था और खैरा नहर पटरी से रोड़ पर आ रहा थाकि खैरा गांव निवासी कल्लू तिवारी की गोमटी परट्रक पलट गई।जिससे गोमटी रखा सामान व गोमटी नष्ट हो गई ।दुकानदार ने बताया कि उसका 50हजार का नुकसान हुआ है ।
होम समाचार