समाचारदाखिल खारिज पूरी तरह से जांच पडताल के बाद ही किया जाये...

दाखिल खारिज पूरी तरह से जांच पडताल के बाद ही किया जाये -आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल के0 राममोहन राव

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल के0 राममोहन राव द्वारा बैठक के दूसरे पहर में कानून व्यवस्था, कर करेत्तर एवं विविध एव मुख्य देय वसूली की समीक्षा की गयीं। इस दौरान भूमाफियों का चिन्हांकन की समीक्षा के दौरा आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी से कहा कि दाखिल खारिज पूरी तरह से जांच पडताल के बाद ही किया जाये ताकि फर्जी जमीनों की रजिस्टर््ी पर रोक लग सकें। थानों पडी पुरानी गाडिरूों को नियमानुसार नीलामी कराने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षक का दिया गयां इसके लिये सभी जिलाािकारी को निर्देषित किया गया कि पकडी गयी गाडियों के लिये शासनदेश के अनुसार प्रत्ये जनपद में कहीं कम से कम तीन एकडं जमीन उपलब्ध कराया जायें ताकि पकडी. गयी गारिूां वहां पर रखा जा सके। पुलिस बैरक के लिये जिलाािकारी मीरजापुर से जमीन उपलब्ध कराने के लिये कहा गयां। कहा कि प्रत्येक गांव के सरकारी जमीनों को 1359 फसली को बेस मानते हुये वर्तमन स्ाििति का विवरण 15 दिन में उपलब्ध करया जायें। इस दौरान गुण्डा एक्ट, फुट पेट्ा्रेलिंग आदि की चर्चा कर गयी तथा विवेचाओं और निरोधात्क कार्यवाही में प्रगति लाने का निर्देश दिया गयां।

राजस्व वसूली के दौरान रावट्स गंज में भमण के दौरान काफी गन्दगी मिलने प्र ईं0ओ0 रावेटसगंज को निलम्बित करने की चेतावनी देते हुयें सफाई कराने का निर्देश दिया गया। परिवहान, स्टाम्प रजिस्ट््रेश्ज्ञन, व आबकारी की वसूली कम होने पर समबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गयीं तथा वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गयां। इस दौरान डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, सोनभद्र एस0 राज लिंगम, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर धर्मवीर सिंह, व सोनभद्र व ीादोही के पुलिस अधीक्षक व सभी अपर जिलाधिकारी व मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं