दिल्ली के माहौल को देखते हुए कप्तान ने बलवा ड्रिल के बारे में दी जानकारी-मिर्जापुर

25

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण—*
आज दिनांक- 28.02.2020 शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में होने वाली साप्ताहिक परेड में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पहुंचकर सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गयी तदोपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया । जिस दौरान परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा परेड की विभिन्न कवायत की गई इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट आदि का निरीक्षण किया गया, परेड पर उपस्थित कर्मचारीगण से शस्त्राभ्यास कराया गया । पुलिस लाइन में चल रही आर0टी0सी0 के रंगरूटों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी एवं उनके निवारण हेतु सम्बन्धी को निर्देशित किया गया तथा आगामी त्योहार होली व सीएए के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा से उत्पन्ना परिस्थितियों के दृष्टिगत हाई-अलर्ट को देखते हुए परेड पर उपस्थित कर्मचारी/अधिकारीगण को बल्वा ड्रील के बारें बताते हुए अभ्यास करवाया गया तथा साथ ही साथ अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा जनता के साथ सद्व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बाद परेड पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया, गार्द की सलामी लेकर शस्त्रागार, भोजनालय, बैरिक, पुलिस लाइन परिसर आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, यातायात शाखा प्रभारी व पुलिस लाइन्स के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।