समाचारदिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर के वार्षिक श्राद्ध में बांदा के सब रजिस्टार भी...

दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर के वार्षिक श्राद्ध में बांदा के सब रजिस्टार भी हुए शामिल-MIRZAPUR

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भुइली गांव में आज स्वर्गीय दिनेश मिश्र का वार्षिक श्राद्ध उनके बड़े बेटे राकेश कुमार मिश्र व परिजनों के सहयोग से संपन्न हुआ। स्वर्गीय दिनेश मिश्र,पूर्व इंस्पेक्टर की(एकादशी सोलह जनवरी 2019)को,ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर समूचा स्टाफ स्तब्ध था तो वही परिवार भी सदमे में था ।आज भूतपूर्व इंस्पेक्टर स्वर्गीय दिनेश मिश्र के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा प्राकट्य विद्वानों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न के पश्चात लोगों ने प्रसाद स्वरुप भोजन ग्रहण किया। हिंदू धर्म के मुताबिक परिवार में किसी की मृत्यु के पश्चात श्राद्ध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला ,पंडित हरिहर प्रसाद द्विवेदी व संतोष कुमार मिश्रा ने श्राद्ध के फायदे उसके तौर,तरीके और श्राद्ध के द्वारा दिवंगत आत्मा को होने वाले लाभ के साथ-साथ दिवंगत आत्मा के पुत्रों, पीढ़ियों ,परिवारजनों के ऊपर लाभ की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के दौरान साझा किया। पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर के पद को सुशोभित करने वाले दिवंगत दिनेश मिश्रा के पुत्र राकेश मिश्रा ने श्राद्ध के कार्यक्रम में विधि विधान से विशेष परिधान धारण करने के उपरांत विद्वानों के द्वारा बताए जा रहे तौर-तरीके को अपनाते हुए संपन्न कराया ।राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वो तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं ।दूसरे भाई अखिलेश मिश्रा मुरादाबाद में रेलवे में गुड्स इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। व तृतीय सबसे छोटे भाई राजीव कुमार मिश्रा आईएएस पीसीएस की तैयारी में प्रयासरत है। उनकी छोटी बहन अर्चना मिश्रा प्रयागराज में प्राथमिक विद्यालय में टीचर के पद पर कार्यरत हैं ।खुद राकेश कुमार मिश्रा पीसीएस 2011 बैच के रहे हैं और वर्तमान समय में बांदा में सब रजिस्टार पद पर कार्यरत हैं । हिंदू धर्म के मुताबिक परिवार में किसी की मृत्यु के पश्चात श्राद्ध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला ,पंडित हरिहर प्रसाद दिवेदी व संतोष कुमार मिश्रा ने श्राद्ध के फायदे उस के तरीके और श्राद्ध के द्वारा दिवंगत आत्मा को होने वाले लाभ के साथ-साथ दिवंगत आत्मा के पुत्रों ,विधियों, परिवारजनों के ऊपर लाभ कि विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के दौरान साझा की । इसी दौरान पंडित हरिप्रसाद दिवेदी ने वार्षिक श्राद्ध का वर्णन करते हुए कहा कि पूर्वजों के स्वर्गवास होने के बाद श्राद्ध तर्पण किया जाता है श्राद्ध तर्पण से दिवंगत आत्मा को उच्च लोक की प्राप्ति होती है ,और श्राद्ध करने वाले परिवार को अदृश्य पूर्वजों की शक्ति से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है । दिवंगत इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा के जेष्ठ पुत्र राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके पिता का देहा वसन एकादशी 16 जनवरी 2019 को हुआ था उस दौरान कानपुर अनवरगंज में ड्यूटी निर्धारित थी लेकिन विशेष ड्यूटी प्रयागराज में करते हुए अंतिम सांस लिया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं