समाचारदिव्यांग भाई बहनों को लाभ दिलाने के लिए जल्द शुरू होगा पंजीकरण...

दिव्यांग भाई बहनों को लाभ दिलाने के लिए जल्द शुरू होगा पंजीकरण -अनुप्रिया पटेल

राष्ट्रीय वयोत्री योजना व एडीआईपी स्कीम के प्रथम चरण में 2684 बुजुर्गों और दिव्यांगों का हुआ पंजीकरण, जल्द शुरू होगा दूसरा चरण
जनपद के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग भाई बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जल्द शुरू होगा पंजीकरण का दूसरा चरण:
अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवंपरिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार
मीरजापुर जनपद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के सौजन्य से मीरजापुर जनपद में शुरू राष्ट्रीय वयोत्री योजना और दिव्यांगों के लिए शुरू की गई एडीआईपी स्कीम (स्कीम ऑफ असिस्टेंसटू डिसएब्ल्ड पर्सन्स फॉर परचेज/फिटिंग ऑफ एप्लिएंसेज) के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के पंजीकरण का प्रथम चरण गुरूवार को संपन्न हो गया। प्रथम चरण में जनपद के सभी ब्लॉकों पर लगभग2684 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण कराया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के संसदीय कार्यालय पर जनपद के जरूरतमंद लोगों के विशेष आग्रह पर एक बार फिर से पंजीकरण कार्यशुरू किया जाएगा और अब तक ब्लॉक स्तर पर हुए पंजीकरण सूची से वंचित रह गए जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को योजना सूची में शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा है कि जनपद के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग भाईबहनों को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए जल्द ही दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। पंजीकरण कार्य पूराहोने के बाद उपकरण वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
जनपद के 60 साल से अधिक उम्र के तथा ऊपर गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को केंद्र सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की ओर से सहायक उपकरण नि:शुल्क दिए जाएंगे । इसके तहत बुजुर्गों को चश्मा, सुनने के लिए कान की मशीन, छड़ी, नकली दांत, व्हील चेयर इत्यादि उपलब्ध कराए जाएंगे।
ब्लॉक – वरिष्ठ नागरिक – दिव्यांग – कुल पंजीकरण
छानबे – 111 – 35 – 146
कोन – 48 – 26 – 74
मझवां – 151 – 27 – 178
हलिया – 182 – – 182
पहाड़ी – 159 – 65 – 224
लाल – 319 – 58 – 377
मड़िहान – 132 – 84 – 216
राजगढ़ – 246 – 20 – 266
जमालपुर – 153 – 63 – 216
नारायणपुर – 223 – 56 – 279
सीखड़ – 179 – 47 – 226
सिटी – 160 – 40 – 200
नगरपालिका परिषद- लगभग 81 – 18 – 100
कुल पंजीकरण 2163 – 521 – 2684
पंजीकरण की सूची में वंचित वरिष्ठ नागरिकों के आग्रह पर फिर लगेगा कैम्प:
‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडीआईपी स्कीम के तहत ब्लॉक स्तर पर तैयार की गई पंजीकरण सूची में वंचित रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग भाईबहनों के विशेष आग्रह पर जल्द ही पंजीकरण के लिएपुन: कैम्प लगाए जाएंगे। ताकि जनपद के अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिल सके। पंजीकरण कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग भाईबहनों को सहायकउपकरणनि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।’- अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं