
केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनपद के 2389 दिव्यांगजनों को 239 लाख 12 हजार की लागत से 3423 सहायक उपकरण किया वितरित
जन सामान्य की दैनिक जीवन की कठिनाईयो को दूर करने के लिये सरकार कटिबद्ध -केन्द्रीय राज्यमंत्री
मीरजापुर, 04 मार्च 2024- मीरजापुर जनपद के 39वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण का एक वृहद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्समंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्समंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मीरजापुर के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु जीवन रक्षक सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ और ‘‘सबका प्रयास’’ के विजन को साकार करते हुए दिव्यांगजनों के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण तथा उनके लिए एक समावेशी एवं सुगम्य वातावरण तैयार करने हेतु विभिन्न केन्द्रीयकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि हमारे दिव्यांगजनों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के प्रति काफी संवेदनशील है। दिव्यांगजनों के हितों की रक्षा एवं उनका सर्वागीण विकास हमारी सरकार की सोच, प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सुगम बनाने का
प्रयास कर रही है। दिव्यांगजनों को शारीरिक रूप से सशक्त करते हुए उनके सर्वांगीण विकास लक्ष्य के साथ ‘एडिप योजना’ का संचालन किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मीरजापुर जिले के दिव्यांगजन जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर हैं, विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता अथवा दुर्बलता जैसे देखने-सुनने की दिव्यांगता, लोकोमोटर दिव्यांगता इत्यादि से पीड़ित हैं, को शारीरिक रूप से सशक्त करने के लिए ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डाॅ0 वीरेद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए मीरजापुर के दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ‘एडिप योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण प्राप्त करने की पात्रता के मूल्यांकन और पंजीकरण के लिए मीरजापुर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में पिछले वर्ष 07 नवंबर से 05 दिसंबर, 2023 के दौरान विशेष मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया गया। इन विशेष शिविरों के दौरान, मीरजापुर जिले के 2389 दिव्यांगजनों को आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया था और आज जनपद के दिव्यांगजनों को योजनांतर्गत निरूशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थी दिव्यांगजनों को स्वावलम्बी व सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीवन सहायक वितरण कार्यक्रम के तहत मीरजापुर में 2389 दिव्यांगजनों को 2.39 करोड़ मूल्य के 3423 सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।
वितरित सहायक उपकरणों का में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 142, ट्राईसाइकिल 996, फोल्डिंग व्हील चेयर 210, बैसाखी 904, वाकिंग स्टीक (छड़ी) 440, एडीएल किट 05, सेल फोन 04, वाकर 09, ब्रेल केन फोल्डिंग 20, सुगम्य केन 109, स्मार्ट फोन 06, सी.पी. चेयर 15, रोलेटर 22, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) 184, कृत्रिम अंग एवं कैलीपर 357, कुल-3423 वितरण किया गया।
अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबें रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, पी0ए0सी0 सेनानायक
विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एलिम्को प्रबंधक एस सेन गुप्ता, एलिम्को सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी, होमगार्ड जिला कमांडेंट बीके सिंह सहित प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, अर्चना स्वर्णकार, राधिका बेलदार, कुमारी नीलम पटेल, संतोष विश्वकर्मा, उमाशंकर सोनी, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा भाजपा व अपना दल एस के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।