समाचारदिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु...

दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न




जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात
प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 11 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उद्यमियो के द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में गत माह की बैठक की कार्यवाही का विवरण सम्बन्धित अधिकारीगण, सदस्यो के अनुपालन आख्या प्रेषित किया गया जिस पर कोई आपत्ति प्राप्त नही हुई। नवीन औद्योगिक स्थान पथरहिया निर्माण में अवगत कराया गया कि भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट उप जिलाधिकारी मड़िहान को प्रेषित कर अनुरोध किया गया है कि अपने जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करे जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया। औद्योगिक स्थान में रोलिंग बेलन मशीन जाब वर्क को प्रदूषण व अन्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रो से अन्य स्थलो पर शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गयी। गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड मरम्मत कराने एवं अतिक्रमण हटाने के बारे बताया गया कि धनराशि प्राप्त नही हुयी है जिस पर जिलाधिकारी ने स्टीमेंट बनाकर भेजने का निर्देश दिया। मेसर्स शिवा डाईग की चर्चा में बताया गया कि भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उद्यम एवं प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर को अलग रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। उ0प्र0 लोक जन चेतना विकास समिति पथरौर चुनार मीरजापुर की जाॅच में उद्यमियो के द्वारा अवगत कराया गया कि आस पास के कुछ लोगो के द्वारा पैसे की मांग किया जा रहा है पैस न देने पर परेशान किया जा रहा है जिस जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये उचित कार्यवाही की जायेें। उद्यमियो के द्वारा अवगत कराया गया कि रामनगर सिकरी में विद्युत कनेक्शन नही होने से समस्या हो रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमानुसार सर्वे करते हुये विद्युत कनेक्शन दिलायें। उद्यमियो द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि साफ सफाई नही कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया गया। निवेश मित्र एकल मेज व्यवस्था में कुल प्राप्त 1355 प्रकरणो में 1286 की स्वीकृति निरस्त एवं 27 जाॅच हेतु लम्बित बताया गया। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति के सदस्यो के द्वारा अवगत कराया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर उद्यमी उद्योग लगाना चाहते है उन्हें बैंको से समय ऋण उपलब्ध नही हो पा रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक व बैंको के प्रबन्धको को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार कराया जायेगा। बैठक में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार के द्वारा निरंतर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की भी सराहना की गई।
वाणिज्य कर अनिल कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग भीष्म सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित जनपद के उद्यमी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं