समाचारदीपावली तक पूर्णतयः विद्युत कटौती रहेगी बंद ,मिर्जापुर

दीपावली तक पूर्णतयः विद्युत कटौती रहेगी बंद ,मिर्जापुर


दीपावली पर्व पर अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारियो को दिया निर्देश

मीरजापुर, 30 अक्टूबर, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत सलाकार समिति की बैठक में बिजली विभगा के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर यह सुनिश्चित करे कि 02 नवम्बर धनतेरस के दिन से दीपावली पर्व तक अनवरत विद्युत आपूर्ति की जाये। उन्होने कहा कि कही भी विद्युत की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिये अभी से सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाये यदि की जर्जर तार या अन्य कोई फाल्ट का अंदेशा हो तो 02 दिन के अन्दर सही कर लें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर व गामीण क्षेत्रो में विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार कम होने की शिकायते प्राप्त हो रही हैं यह सुनिश्चित किया जाये कि सामान्य दिनो में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूति की जाये ताकि किसानो को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि जर्जर तारो, खराब ट्रंासफार्मरो को सही कराते हुये विद्युत लाइन लास को कम किया जाये विद्युत चोरी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि बड़े बकायेदारो से बिजली बिल की वसूली भी अभियान चलाकर किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि लाइन लांस को कम तथा उपभोक्ता समय से अपने बिलो का जमा करे तो अनवरत बिजली आपूर्ति दी जा सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत बिलो में गड़बड़ियो की अधिकांश शिकायते प्राप्त होती है अतएव विद्युत बिलो को सही कराते हुये बिजली बिल जमा कराया जायें। खराब ट्रांसफार्मरो को निर्धारित समय के अन्दर बदलने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वर्कशाप से ट्रेांसफार्मरो की मरम्मत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने कहा कि सरकारी विभागो से समन्वय स्थापित कर बकाया बिलो को जमा कराया जाये। अधिशाषी अभिन्यता मनोज कुमार यादव ने बताया के कुछ बड़े बकायेदार विभागो के द्वारा जमा कराया गया है परन्तु ग्राम पंचायत विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग मे सबसे अधिक बिलो का भुगतान बकाया है जिनसे जमा करने हेतु सम्पर्क स्थापित किया गया हैं। बैठक में बताया गया कि स्टोर में मेटेरियल की उपलब्धतता यथा विद्युत पोल, केबिल, तार आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुये और बढ़ाने का निर्देश दिया हैं। बैठक में नये सब स्टेशनो का संचालन के बारे में बताया गया कि जनपद में 03 नये सब स्टेशन निर्माणाधीन थे जिन्हे चालू करा दिया गया हैं। यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष में अब तक विद्युत चेकिंग अभियान के तहत 952 लोगो के विरूद्ध एफ0आर0 दर्ज करायी गयी हैं। यह भी बताया गया कि जनपद में कुल स्थापित 44448 टंªासफार्मरो के सापेक्ष अप्रैल 2021 से अब तक 3680 ट्रांसफार्मर जले थे जिनमें अधिकांश को सही करा लिया गया हैं। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, अधिशाषी अभियन्ता स्टोर, अधिशाषी अभियन्ता वर्कशाप, अधिशाषी अभियन्ता चुनार के अलावा सभी एस0डी0ओ उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं