समाचारदीप प्रज्ज्वलित कर एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के नवागंतुक छात्रों का हुआ...

दीप प्रज्ज्वलित कर एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के नवागंतुक छात्रों का हुआ इंडक्शन

दीप प्रज्ज्वलित कर एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के नवागंतुक छात्रों का हुआ इंडक्शन

राष्ट्रीय फार्मेसी वीक के अंतर्गत एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा एकेटीयू एवं बीटीई द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार वर्ष 2020-21 बीफार्मा के तृतीय एवं डीफार्मा के चतुर्थ बैच के नवागंतुक छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की उपस्थिति में मुख्य अतिथि परितोष त्रिपाठी, सीईओ, अटल इन्क्यूबेशन सेण्टर, बीएचयू एवं विनीत सिंह, स्टेट बिज़नस हेड एल्निच लाइफसाइंसेज, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया. छात्रों को सम्बोधित करते हुए एल्निच के विनीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में फार्मेसी के स्कोप की विस्तृत जानकारी दी. सीईओ, एआईसी परितोष त्रिपाठी द्वारा नीती आयोग द्वारा बेहतर इंटरपिन्योर बनने हेतु चलाये जा रहे ट्रेनिंग पाठ्यक्रम एवं सरकारी सहायता के बारे में अवगत कराया. मुख्य अतिथियों द्वारा फार्मेसी वीक के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का अवलोकन भी किया. कार्यक्रम का संयोजन फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री एवं संचालन

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं