समाचारदुकान के चयन में हुआ विवाद -मीरजापुर

दुकान के चयन में हुआ विवाद -मीरजापुर

छानबे सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में हुआ विवाद मामला पहुचा थाने। ग्राम पंचायत किसुनपुर मे खुली बैठक के दौरान कार्यवाही रजिस्टर फाडने व विवाद होने पर मामला थाने पहुंच गया ।ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय ने तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे ब्याधा पहुंचाने तथा रजिस्टर फाडने व अनुचित दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है ।आरोपी पक्ष भी एक दूसरे पक्ष पर रजिस्टर फाडने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है ।बताया जाता है कि शनिवार को पंचायत भवन नेगुराचौबे परतिया मे सस्ते गल्ले की दुकान हेतु खुली बैठक चल रही थी और उपस्थिती का हस्ताक्षर बनवा जा रहा था ।कि एक पक्ष गुप्त मतदान के द्वारा दुकान आवंटन की मांग करने लगा ।बैठक के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कृषि महेन्द्र प्रसाद मिश्र व ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय ने लोगों से ऐसा नही होने की बात कही उनका कहना था कि खुली बैठक के माध्यम से ही चयन होगा ।इसी बीच हल्ला गुल्ला शोर शराबा चालू हुआ और मेज पर रखा रजिस्टर भी फट गया ।पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है ।उक्त प्रकरण को लेकर तनाव भी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं