दिनांक 27.7.2021 को समय 23.00 बजे के थाना अहरौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छातो हिनौता के पास हनुमान पहाड़ी के नीच एक ट्रक (यूपी 64 टी 8889) द्वारा सड़क के किनारे स्थित चाय की दुकान को टक्कर मार दिया, जिससे एक महिला नाम अज्ञात उम्र लगभग 50 वर्ष निवासिनी मारकुण्डी जनपद सोनभद्र गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुचकर इजाल हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहॉ इजाल के दौरान मृत्यु हो गयी । परिजनों को सूचना दे दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्य कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार