समाचारखराब ईट है तो अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी- जिलाधिकारी MIRZAPUR

खराब ईट है तो अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी- जिलाधिकारी MIRZAPUR

मीरजापुर 2 मई 2018 ( जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज विकास खण्ड पटेहरा के अन्र्तगत निर्मााणाधिन नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पटेहरा कला तथा दुग्धडेरी का निरीक्षण किया। तथा कमियो को दूर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सबसे पहले पटेहरा कला में निर्मााणाधिन 1789.68 लाख की लागत से निर्मााणाधिन नवीन समेकित विशेष् माध्यमिक विद्यालय पहुचे जहा पर कोई अभियनेता, ठेकेदार व मेठ नही मिले मौके पर उपस्थित मजदूर सेराज न जिलाधिकारी के पूछने परे बताया कि आज बीस मजदूर लगाये गये है कैम्पस में तीन तरफ से बौंडरी वाल्व, दस ब्लाक क्षेत्र स्तर तक तथा नौ ब्लाक खिडकी स्तर तक दिवाल ख्डी की गयी है। पैकफेड कार्यदायी संसथा द्वारा निर्मित लगाये गये बोर्ड पर कार्य प्ररमभ करने की तिथ्थ व पूर्ण करने की तिथि अंकित नही किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सरीया ईट, व मोरंग बालू का निरीक्षण किया गया जिससे असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मौके पर किसी ठेकेदार व मेठ आगे से उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी पटेहरा कला मे ही कार्यदायी संसथा आर0ई0एस0 द्वारा निर्माणाधिनद ूधढेरी का निरीक्षण किया यहा भी उपस्थित मुशी अेमत कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि ठेकेदार के घर शादी पडने के कारण पिछले तीन दिन से कार्य बन्द है ईट का निरीक्षण करने पर रखे गये ईटो में काफी संख्या में पीला ईट मिला जिसे जिलाधिकारी द्वारा तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि पनः निरीक्षण के दौरान यदि खराब ईट पायी जाती है तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेट करते हुए सम्बिन्धत अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निमाणाधिन स्तर पर किसी भी प्रकार का बोर्ड नही लगाया गया है। मंुशी द्वारा बताया गया है कि एक गोदाम ओ कक्ष तथा बरामदा का निर्माण किया जा रहा है जो न्यू स्तर तक पाया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आर0ई0एस0 से मो0 पर वार्ता कर बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं