समाचारदुर्घटनाओ के शिकार व्यक्तियो की याद मे परिवहन विभाग की ओर से...

दुर्घटनाओ के शिकार व्यक्तियो की याद मे परिवहन विभाग की ओर से कैन्डिल मार्च निकाला गया।-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर। वर्ल्ड डे आफ रिमेमब्रेन्स रोड ट्रैफिक विक्टीम्स के तत्वावधान मे सड़क दुर्घटनाओ के शिकार व्यक्तियो की याद मे परिवहन विभाग की ओर से जीआईसी से सिटी क्लब तक कैन्डिल मार्च निकाला गया। मंगलवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, कमला मेमोरियल और शैमफोर्ड स्कूल मे बच्चो को यातायात संबंधी नियमो की शपथ दिलाई गई। बच्चो को माईक से प्रेयर कराया गया। दोपहर मे भरूहना चौराहे से सिटी क्लब तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे कमला मेमोरियल स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया। देर शाम को रोडवेज परिसर मे चालको के लिये यातायात सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे सुरक्षित वाहन चालन के टिप्स दिए गये और सड़क सुरक्षा संबंधित नियम बताया गया। इस मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गई । इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन राजेश श्रीवास्तव, एआरटीओ अल्का शुक्ला, पीटीओ मानवेंद्र सिंह के अलावा आरआई समेत समस्त विभागीय स्टाफ वह स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं