: छानबे सोमवार को हुए भिसड दुर्घटना के बाद आज भी नही जले चूल्हे कल यानि सोमवार को माला फूल लेकर इलाहाबाद जा रहे विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिकराकला गांव निवासी मृतक ज्ञानचंद राजेश उर्फ धर्मेंद्र तथा धर्मराज के परिजनों को ढाडस बनाने लोग जरूर पहुंचे हैं लेकिन गांव में मातम पसरा है| यही नहीं मंगलवार को पड़ोसियों के घर में भी चुल्हे नहीं जले मृतक ज्ञान चंद के पड़ोसी लालजी घनश्याम दीपू तथा मृतक राजेश उर्फ धर्मेंद्र के पड़ोसी ब्रह्मदेव जवाहरलाल जटाशंकर शिवप्रसाद तथा मृतक धर्मराज के पड़ोसी राधेश्याम शिवशरण सुरेश ब्रम्हदेव बिंद के घरों में भी मातम जैसा नजारा था पहुंचने वाले हर लोग परिवार का दशा देख मुकदर्शक बनजा रहे हैं यही हाल जिगना थाना क्षेत्र के चरेरुचौकठा गाव गौरव व् उमाँ शंकर मृतको के घर का भी रहायही हाल।
दुर्घटना के बाद आज भी नही जले चूल्हे-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5